जोस बटलर ने इंग्लैंड के विश्व कप जीतने की संभावनाएं बढ़ा दी हैं : माइकल वॉन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अगले साल होने वाले विश्व कप में इंग्लैंड की संभावनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जोस बटलर की वजह से इंग्लैंड के विश्व कप जीतने के आसार बढ़ गए हैं। उन्होंने ये बयान बटलर द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में नाबाद शतकीय पारी के बाद दिया। बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में माइकल वॉन ने कहा कि मैं इंग्लैंड टीम को देखता हूं तो बटलर सबसे अलग नजर आते हैं। जो टीमें बड़ी प्रतियोगिता जीतती हैं उनके पास एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी होते हैं और बटलर के रूप में इंग्लैंड के पास वो एक्स फैक्टर है। वॉन ने कहा कि अगर जोस बटलर अगले साल तक फिट रहते हैं तो इंग्लैंड के विश्व कप जीतने की संभावनाएं ज्यादा रहेंगीं। उन्होंने कहा कि बटलर जब भी क्रीज पर होते हैं तो वो गेम को दूसरों से बेहतर पढ़ लेते हैं। उन्हें और टीम को भी अब पता है कि विरोधी टीमें उनसे डरने लगी हैं। वॉन ने कहा कि इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में जो 481 रनों का विशाल स्कोर बनाया था उससे ज्यादा इस आखिरी मैच से प्रभाव पड़ेगा। गौरतलब है इंग्लैंड ने पांचवे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई। हालांकि पांचवे मैच में उन्हें जीत की उम्मीद जरूर जगी थी जब इंग्लिश टीम ने 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 रन तक 4 और 114 रन तक 8 विकेट गंवा दिए। लेकिन जोस बटलर ने आदिल रशीद (20) के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान बटलर ने अपना शतक भी पूरा किया और मैच जिताकर ही लौटे। उन्होंने 122 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बटलर ने इस पूरे सीरीज में कई बार इंग्लैंड की पारी को संभाला और यही वजह है कि माइकल वॉन ने उनको लेकर इतना बड़ा बयान दिया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications