ENGvIND: भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आदिल राशिद की हो सकती है इंग्लैंड टीम में वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिस तरह से आदिल राशिद ने विराट कोहली ने आउट किया और साफ तौर पर देखा गया था कि विराट कोहली पूरी तरह से राशिद की गेंद से चकमा खा गए थे। टाइम्स नाऊ में छपी रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड टीम के मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ एक बार फिर राशिद से दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आग्रह कर सकते हैं। राशिद ने इस साल फरवरी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलाान कर दिया था। आदिल राशिद ने अपने आखिरी टेस्ट साल 2016 में भारत के खिलाफ ही खेला था। हालांकि उस सीरीज में वो प्रभाव छोड़ने में नाकाम हुए थे। राशिद अगर एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो वो भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में मिली सफलता को दोहरा सकते हैं। राशिद ने वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी और उन्हें आखिरी मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। राशिद से पहले इंग्लैंड टीम के चयनकर्ताओं ने जोस बटलर को क्रिकेट के छोटे प्रारूपों में शानदार फॉर्म में होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया और उसके बाद बटलर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और वो इंग्लैंड टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए डॉम बेस और जेक लीच को स्पिनर्स के रूप में जगह दी जा सकती है, लेकिन अगर राशिद खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो उनके भी टीम में शामिल किया जा सकता है। राशिद ने अबतक खेले 10 टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या राशिद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हैं या नहीं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 1 अगस्त से होगी। इंग्लैंड की टीम निश्चित ही एकदिवसीय सीरीज को जीतने के बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ टेस्ट सीरीज में मैदान में उतरेगी। इसके अलावा उनके टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक इस समय शानदार फॉर्म में हैं।

Edited by Staff Editor