रूट और विली के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांचवे वन-डे में हराकर सीरीज 3-0 से जीती

इंग्लैंड ने शनिवार को कार्डिफ में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 122 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 324 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 42.4 ओवर में 202 बनाकर ऑलआउट हो गई। मैच में 70 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि जेसन रॉय को पूरी सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। बता दें कि सीरीज का पहला मैच टाई रहा था जबकि तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। मेजबान टीम ने अन्य तीनो मैच जीते। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जेसन रॉय (34) और डेब्यू वन-डे खेल रहे जेम्स विंस (51) ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। इसके बाद जो रूट (93) और जोस बटलर (70) की धमाकेदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रूट ने शानदार टाइमिंग का परिचय देते हुए 106 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली। हालांकि उन्हें शतक पूरा न करने का मलाल जरुर रहा। वहीं बटलर ने सिर्फ 45 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। उन्हें बंडारा ने बोल्ड किया। डेब्यू मैच खेल रहे विंस ने 56 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। श्रीलंका की ओर से दनुश्का गुनाथिलाका ने तीन जबकि सुरंगा लकमल, चामिंडा बंडारा और नुवान प्रदीप को एक-एक विकेट मिला। 325 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरुआत से ही संघर्षरत नजर आई। डेविड विली (4 विकेट) और लियम प्लंकेट (3 विकेट) के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मेहमान टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही, जिसका उसे मैच हारकर खामियाजा भुगतना पड़ा। हालांकि दिनेश चांडीमल (53) और गुनाथिलाका (48) ने इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया, लेकिन इससे टीम को कोई फायदा नहीं मिला और इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में मैच जीता। चांडीमल ने 66 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। अब दोनों टीमों के बीच एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 5 जुलाई को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड इंग्लैंड : 50 ओवर, 7/324 रन (जो रूट 93, जोस बटलर 70) श्रीलंका : 42.4 ओवर, 202 ऑलआउट (दिनेश चांडीमल 53, डेविड विली 38/4)