इंग्लैंड क्रिकेट के इस सीजन से बाहर हुए स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन

क्रिकेट जगत में अभी हर तरफ टेस्ट और वनडे क्रिकेट की धूम मची हुई है। कई बड़ी टीमें एक दूसरे के साथ सीरीज खेलने में जुटी हुई है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दौरे पर है तो न्यूजीलैंड अफ़्रीकी दौरे पर, वहीँ एक तरफ भारत वेस्टइंडीज़ दौरे पर है तो दूसरी तरफ पकिस्तान इंग्लैंड का दौरा कर रही है। मौजूदा दौर में चल रही इतनी सारी सीरीज़ के बीच एक सीरीज़ ऐसी भी है जिसके होने या न होने पर लम्बे समय से बहस चल रही थी जिसकी वजह ढाका में हुआ जानलेवा हमला था। इन सब के बीच इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे की बात भी निकल कर फिर से सामने आई है, अक्टूबर में होने वाली इंग्लैंड और बांग्लादेश सीरीज़ पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) में अभी तक चर्चा चल रही है। बांग्लादेश के ढाका में 1 जुलाई को हुए हमले की वजह से 22 लोगों की जान गई थी जिसके बाद इस दौरे के होने पर लगातार चर्चा चल रही थी जो अब जाकर ख़त्म हुई है। इंग्लैंड के पांच हफ़्तों वाले इस दौरे को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है और ये दौरे अपने समय पर यानी सितम्बर के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा। इस दौरे के बारे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने खिलाड़ियों के साथ साथ इंलैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक और सीमित ओवर के कप्तान इयोन मॉर्गन को भी सूचना दे दी है। पर इन सब के बीच इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर भी आ रही है। इंग्लिश टीम के दो बेहतरीन गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन चोट के कारण इंग्लैंड क्रिकेट के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के कथन से साफ हुआ है कि एंडरसन अपने दाएं कंधे की चोट से जूझ रहे हैं वहीं ब्रॉड जिन्होंने नैटवेस्ट टी20 फ़ाइनल खेला था अपनी एड़ी की चोट से उभर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी इंग्लिश समर सीजन के दौरान से चोटिल हैं और उन्हें क्रिकेट से दूर रखकर कुछ आराम देना ज़रूरी है ताकि वो बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा हो बन सके।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now