बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, गैरेथ बैटी की 11 साल बाद टीम में वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाले दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।एलिस्टेयर कुक की कप्तानी वाली टेस्ट टीम में 39 वर्षीय ऑफ स्पिनर गैरेथ बैटी को 11 साल बाद टीम में वापस बुलाया गया है। दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने काफी मजबूत टीम चुनी है और 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम में कप्तान एलिस्टेयर कुक के अलावा बल्लेबाजी में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जो रूट, गैरी बैलेंस, जॉनी बैर्स्टो और जोस बटलर भी शामिल हैं। एलेक्स हेल्स ने दौरे पर जाने से माना कर दिया था इसी वजह से उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के कन्धों पर होगी। इसके अलावा टीम में मार्क वुड, क्रिस वोक्स, स्टीवन फिन और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी शामिल हैं। नए खिलाड़ियों में ज़फर अंसारी, बेन डकेट और हसीब हमीद को मौका दिया गया है। स्पिन गेंदबाजों में टीम में गैरेथ बैटी और आदिल रशीद के साथ ऑलराउंडर मोइन अली शामिल हैं। एकदिवसीय कप्तान इयोन मॉर्गन ने बांग्लादेश नहीं जाने का फैसला लिया था और उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम की जिम्मेदारी विकेटकीपर जोस बटलर के पास आ गई है। बल्लेबाजों में जेसन रॉय, जॉनी बैर्स्टो, सैम बिलिंग्स, बेन डकेट, जेम्स विंस और ऑलराउंडर मोइन अली एवं बेन स्टोक्स को शामिल किया है। तेज़ गेंदबाजों में क्रिस वोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, जेक बॉल और लियाम प्लंकेट को मौका दिया गया है। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी आदिल रशीद और लियाम डॉसन के पास होगी। इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 7 अक्टूबर को पहला एकदिवसीय मैच खेलेगी। अगले दोनों एकदिवसीय 9 एवं 12 अक्टूबर को खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 20-24 अक्टूबर तक और दूसरा टेस्ट 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इसके अलावा एक एकदिवसीय अभ्यास मैच और दो दो-दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी। बांग्लादेश के दौरे के बाद इंग्लैंड की टीम पांचटेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आएगी। इस दौरे में पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे।