टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला: इंग्लैंड टीम की हुई घोषणा, जो रूट के स्थान पर सैम करन शामिल

Rahul

न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रलिया के खिलाफ होने वाली टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम का चयन कर लिया गया है। इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस सीरीज से अपना नाम वापस लिया था और उनके स्थान पर 19 वर्षीय ऑलराउंडर सैम करन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है। इसके साथ ही टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम में बरक़रार रखा है। हालांकि वह 13 फरवरी को ब्रिस्टल केस की सुनवाई के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे लेकिन उनके खेलने पर अभी भी संदेह जताया जा रहा है। काउंटी क्रिकेट में सरे टीम की तरफ से खेलने वाले सैम करन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी में भी वह निचले क्रम में टीम के लिए रन बनाते नजर आते हैं। सैम करन ने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में अभी तक 43 टी20 मैचों में शिरकत की है। फ़िलहाल उन्होंने न्यूज़ीलैंड में चल रही सुपर स्मैश टी20 लीग में हिस्सा लिया और 9 मैचों में 9 विकेट हासिल किये। इसके साथ ही बल्लेबाजी में 26.16 के औसत से 155 रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने इस प्रारूप में अपनी पहली अर्धशतकीय पारी भी खेली। सैम करन टीम में शामिल तेज गेंदबाज टॉम करन के भाई हैं। टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन 3 फरवरी से किया जायेगा। इंग्लैंड इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 और 10 फरवरी को और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 13 और 18 फरवरी को मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जायेगा। फ़िलहाल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज चल रही है। इंग्लैंड ने पहले 3 एकदिवसीय मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम: ओईन मॉर्गन ( कप्तान ), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर ( विकेटकीपर ), टॉम करन, सैम करन, लियम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, लियम प्लंकेट, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विन्स, डेविड विल्ली और मार्क वुड।

Edited by Staff Editor