इंग्लैंड क्रिकेट जगत को उस वक़्त तगड़ा झटका लग गया, जब इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज़ पीटर रिचर्डसन के देहांत की खबर सुनने को मिली। 85 वर्षीय पीटर रिचर्डसन शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए, जिसके बाद अंग्रेजी क्रिकेट के साथ-साथ विश्व क्रिकेट जगत भी शोक की लहर में डूबा हुआ है। इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से 34 टेस्ट मैच खेले थे। जहां उन्होंने अपने इस छोटे से अतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में 5 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 2061 रन बनाए हुए थे। इतने रनों तक पहुँचने के लिए उन्होंने 56 पारियों में बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 37.47 रन का रहा। अपने टेस्ट करियर में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 126 रन रहा था। इसके अलावा उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर रिकॉर्ड बहुत ठोस रहा है। जहां उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 454 मैच खेले और उन्होंने 26055 रनों का विशाल आंकड़ा खड़ा किया था। इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने 794 परियों का सहारा लिया। उन्होंने अपने इस लम्बे प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 44 शतक और 140 अर्धशतक जमाए थे। इस दौरान उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 185 रन तथा बल्लेबाजी औसत 34.60 रन रहा। अगर उनकी गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में विपक्षी टीम के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 11 बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 1956 में नॉटिंगघम क्रिकेट ग्राउंड से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्दापण किया था। इसके अलावा पीटर रिचर्डसन ने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच 1963 में बर्मीघम क्रिकेट मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ का पूरा नाम पीटर एडवर्ड रिचर्डसन था और उनका जन्म 4 जुलाई 1931 को इंग्लैंड में स्थित हेयरफोर्ड नामक शहर में हुआ था तथा उनकी ज़िन्दगी का यह सफ़र 85 वर्ष की लम्बी उम्र में 17 फरवरी 2017 को रुक गया। जिसके बाद से ही पूर्ण विश्व क्रिकेट जगत शोक की लहर में डूबा हुआ है।