इंग्लैंड क्रिकेट टीम रविवार को राजकोट पहुँच चुकी है। जहाँ वह भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 नवम्बर से खेला जाना है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 2 नवम्बर को भारतीय दौरे पर पहुंची थी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि इतने छोटे से अन्तराल में इंग्लैंड की टीम काफी थकी हुई होगी। इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारतीय दौरे में ज्यादा अभ्यास भी नहीं कर पाई है। पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड अपने स्पीडस्टार जेम्स एंडरसन के बिना ही उतर सकता है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम में क्रिस वोकस, स्टीव फिन जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं मौजूद हैं। इसके अलावा उनकी टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी मौजूद हैं जो अपने खेल की थोड़ी सी झलक बांग्लादेश के खिलाफ ही दिखा चुके हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में भी आदिल रशीद, मोईन अली और गेराथ बैटी जैसे स्पिन गेंदबाज़ मौजूद हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमे दोनों ही टीमें 1-1 की बराबर पर रही थीं। जहाँ बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उस सीरीज के दौरान इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज़ बांग्लादेशी स्पिनरों के सामने जूझते नज़र आए थे। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने महमान इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पराजित कर दिया था। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद से ही भारतीय टीम के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज़ हो गयी थी और अब मौका है इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने का और अच्छा प्रदर्शन करने का। भारतीय टीम ने भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले ही अपनी कमर कस ली है। विराट कोहली एंड कंपनी अपनी टीम की जीत के कारवां को आगे बढ़ाने की पुरजोर कोशिश करेगी।