इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले समर सीजन का शेड्यूल तय

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साल 2018 का समर शेड्यूल तय हो गया है। अगले साल इंग्लैंड की टीम समर शेड्यूल में पाकिस्तान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगी। इंग्लैंड की टीम समर सीजन में कुल मिलाकर 7 टेस्ट 9 एकदिवसीय और 4 टी-20 मैच खेलेगी। इसके लिए टिकटों की बिक्री 10 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी। इंग्लैंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृखंला के साथ करेगी। इसके बाद स्कॉटलैंड के साथ इंग्लिश टीम सीमित ओवरों का मैच खेलेगी। इसके बाद इयन मॉर्गन की टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम से पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला और एक टी-20 मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी-20 मैच और 3 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा भारतीय टीम इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट श्रृखंला भी खेलेगी। भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट श्रृखंला के बारे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टॉम हैरिसन ने कहा कि ' दोनों टीमों के बीच मुकाबले का लोगों को इंतजार रहता है, लोग भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृखंला को काफी ज्यादा पसंद करते हैं'। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में लोग टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद करते हैं और समर सीजन में 7 टेस्ट मैच को निश्चित ही फैंस काफी ज्यादा पसंद करेंगे। इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच से इंग्लैंड की टीम को 2019 विश्व कप की तैयारियों को पुख्ता करने का अवसर मिलेगा। आपको बता दें साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड में ही खेला जाना है। टॉम हैरिसन ने कहा कि 'हमें खुशी है कि क्रिकेट के तीनों प्रारुपों को लोग यहां काफी पसंद करते हैं और हमें उम्मीद है कि अगले समर सीजन में दिलचस्प मुकाबले को देखने के लिए काफी ज्यादा लोग आएंगे'। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल पाकिस्तान के खिलाफ मैचों का दिन लार्ड्स में पहला टेस्ट मैच- 24 से 28 मई हेडिंग्ले में दूसरा टेस्ट मैच, 1 से 5 जून स्कॉटलैंड स्काटलैंड के खिलाफ एकमात्र एकदिवसीय, 10 जून

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों का दिन:

ओवल में पहला एकदिवसीय- 13 जून कार्डिफ में दूसरा एकदिवसीय- 16 जून ट्रेंट ब्रिज में तीसरा एकदिवसीय- 19 जून एमिरेट्स रिवरसाइड में चौथा एकदिवसीय- 21 जून ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवा एकदिवसीय- 24 जून एजबेस्टन में एकमात्र टी-20 मैच- 27 जून भारत के खिलाफ मैचों का दिन टी-20 श्रृखंला ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टी-20 मैच- 3 जुलाई कार्डिफ में दूसरा टी-20 मैच- 6 जुलाई ब्रिस्टल में तीसरा टी-20 मैच- 8 जुलाई एकदिवसीय श्रृखंला ट्रेंटब्रिज में पहला एकदिवसीय मैच-12 जुलाई लॉर्ड्स में दूसरा एकदिवसीय मैच- 14 जुलाई हेडिंग्ले में तीसरा एकदिवसीय मैच- 17 जुलाई टेस्ट श्रृखंला एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच- 1 से 5 अगस्त लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच- 9 से 13 अगस्त ट्रेंट ब्रिज में तीसरा टेस्ट मैच- 18 से 22 अगस्त चौथा टेस्ट मैच- 30 अगस्त से 3 सितंबर ओवल में पांचवा टेस्ट मैच- 7 से 11 सितंबर तक