हमें स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद अपनी गलतियों में सुधार करना होगा: इयोन मॉर्गन

इयोन मॉर्गन को विश्वास है कि इंग्लैंड की टीम स्कॉटलैंड के हाथों मिली 6 रनों की करारी शिकस्त के बाद सबक लेगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में मजबूती के साथ वापसी करेगी। स्कॉटलैंड की टीम ने कैलम मैकलियोड की बेहतरीन पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 365 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस मैच को 6 रनों से हार गई। इंग्लैंड के लिए जॉनी बैर्स्टो ने शानदार शतक लगाया था, लेकिन फिर भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा, "स्कॉटलैंड की टीम अच्छी खेली और वो जीतना डिजर्व करते हैं। हालांकि इस मैच को हारने से हमारे लिए सारे रास्ते खत्म नहीं हो जाते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले एक मैच खेलना अच्छा रहा। हमारी टीम से काफी उम्मीदें थी। हम इस मैच में अच्छा नहीं खेले और हमने काफी सारी गलतियां की। मुझे उम्मीद है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में अपनी गलतियों से सीखते हुए वापसी करेंगे। हम अगर इस मैच जीतते, तो हमारे लिए बोनस होता।" स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अब इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होने वाली है, जिसके खिलाफ उन्हें 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 13 जून को ओवल में खेला जाने वाला है। इंंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 13 जून से 24 जून तक खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक टी20 मैच भी खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में नए कप्तान टिम पेन की कप्तानी में उतरेंगे और वो अपने दोनों अभ्यास मैच जीतकर आ रहे हैं। भले ही इंग्लैंड की टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड की टीम ही फेवरेट के तौर पर उतरेगी।