कृत्रिम टांग अलग होने के बावजूद लियाम थॉमस ने किया फील्डिंग का बेहतरीन नमूना पेश

आईसीसी अकादमी दुबई इनविटेशन टी20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड और पाकिस्तान की विकलांग टीमों के बीच मैच के दौरान इंग्लैंड के विकलांग क्रिकेटर लियाम थॉमस ने सभी के सामने यह जता दिया है कि उनकी कृत्रिम (आर्टिफीशियल) टांग के कारण उनके क्रिकेट पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। लियाम थॉमस बाउंड्री लाइन पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में खड़े हुए थे। उस दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज़ ने उनकी तरफ जैसे ही शॉट खेला। वैसे ही बाउन्द्री लाइन पर खड़े इंग्लैंड के विकलांग खिलाड़ी लियाम थॉमस ने डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया। लेकिन जैसे ही लियाम ने गेंद को रोका तो उसी वक़्त उनकी कृत्रिम टांग उनकी बॉडी से अलग हो गई और अलग जा गिरी। उसके बाद उन्होंने गेंद को अपनी एक टांग के उपर ही खड़े होकर थ्रो कर दिया। उसके बाद वह वापस गए और अपनी कृत्रिम टांग को वापस अपनी बॉडी में लगा लिया। लेकिन लियाम थॉमस की सारी महनत पर पानी तब फिर गया जब इंग्लैंड टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच को तीन विकेट से हार गया। लियाम थॉमस ने मैच के बाद ecb.co.uk वेबसाइट के हवाले से कहा "हमारी टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद हमने अपने शुरूआती विकेट जल्दी गँवा दिए थे। उसके बाद हमने अपनी पारी समाप्ति तक 137 रन बनाए जो हमें पिच के हिसाब से अच्छा टोटल लग रहा था। लेकिन यह हमारे लिए आसान नहीं था" इंग्लैंड के कप्तान ने भी अपनी टीम के विकलांग खिलाड़ी लियाम थॉमस की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कोशिश वाकई में तारीफ के काबिल है।

पाकिस्तान के पत्रकार साज साजिद ने भी इंग्लैंड के क्रिकेटर लियाम थॉमस की तारीफ की है।

App download animated image Get the free App now