इंग्लैंड Vs श्रीलंका: एकलौते टी20 मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया

पहले टेस्ट फिर वनडे सीरीज़ और उसके बाद अब श्रीलंका को इंग्लैंड के हाथों एकमात्र टी20 में हार का सामना करना पड़ा। साउथहैम्पटन में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने मेहमान श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉश बटलर ने 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पूरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की शुरुआत काफी खराब रही और कुशाल परेरा 13 रन बनाकर प्लंकेट का पहला शिकार बने। उसके बाद दानुश्का गुणातिलक और कुशाल मेंडिस ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। गुणातिलक 26 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बन पाया और पूरी टीम सिर्फ 140 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की ओर क्रिस जॉर्डन, लियम डॉसन ने 3-3 और लियम प्लंकेट ने 2 विकेट लिए। जीत के लिए 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत झटका लगा, जब जेसन रॉय 0 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद बैटिंग करने आए जेम्स विंस भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 16 रन ही बना पाए। जॉश बटलर और कप्तान ऑइन मॉर्गन ने बॉलरों की जमकर धुलाई की और श्रीलंका को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बटलर ने 49 बॉल में 73 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छ्क्के शामिल थे, जबकि मॉर्गन ने 39 बॉल में 47 रन बनाए। श्रीलंका के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद खराब रहा है, लंकाई टीम ने टेस्ट सीरीज 0-2, वनडे सीरीज 0-3 और टी-20 सीरीज 0-1 से गवाई। इंग्लैंड के जॉश बटलर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications