इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन मात्र 58 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की पारी महज 20.4 ओवर तक ही चल पाई। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की जोड़ी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को सस्ते में समेट दिया। इंग्लैंड की तरफ से केवल क्रेग ओवरटन ही 33 रन बना सके, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके और 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। जो रूट, एलिस्टेयर कुक, जॉनी बेयर्स्टो और मार्क स्टोनमैन जैसे दिग्गज बल्लेबाज सस्ते में सिमट गए। इंग्लैंड के बल्लेबाज बोल्ट और साउदी के सामने टिक ही नहीं पाए। 130 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम इतने कम स्कोर पर आउट हुई है। इससे पहले 1888 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रनों पर इंग्लैंड की टीम आउट हो गई थी। इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये छठा सबसे कम स्कोर है। आप भी देखिए किस तरह इंग्लैंड की टीम के विकेट गिरे।