ICC Women’s World Cup 2017: सिवर और बीयूमोंट ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाया

नटाली सिवर (129) के शानदार शतक और टैमी बीयूमोंट (93) की उम्दा पारी की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को डर्बी में न्यूजीलैंड को 75 रन से हराकर 2017 आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 284 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 46.4 ओवर में 209 रन पर ढेर हो गई। मैच में 111 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 129 रन की शानदार पारी खेलने वाली नटाली सिवर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के 24वें मैच में 285 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड कभी मैच में बनी हुई नजर नहीं आई। उसके नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। कीवी टीम के लिए कप्तान सूजी बेट्स (44), एमी सेथरवेट (35) और केटी पर्किन्स (43*) ने सूझबूझ पारी जरुर खेली, लेकिन ये टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हार्टले ने तीन जबकि जेनी गुन और अन्या श्रुबसोल ने दो-दो विकेट लिए। लौरा मार्श और हीथर नाइट को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के 52 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे। मगर यहां से सिवर और बीयूमोंट ने चौथे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। बीयूमोंट ने 102 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 93 रन बनाए। उन्हें केर ने तहुहू के हाथों की शोभा बनाकर इस साझेदारी को तोड़ा। वहीं सिर्फ 111 गेंदों में 11 चौको की मदद से 129 रन बनाने वाली सिवर भी केर का शिकार बनी। जह सिवर आउट हुई तब इंग्लैंड का स्कोर 269 रन था। इंग्लैंड को हालांकि अंतिम ओवरों में जल्दी-जल्दी झटके लगे, लेकिन उसने मजबूत स्कोर बना लिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से एमेलिया केर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। लिघ कस्पेरेक ने दो जबकि ली तहुहू, सूजी बेट्स और एरिन बर्मिंघम को एक-एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications