'विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना करना गलत है'

जहां एक तरफ क्रिकेट के दिग्गज भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बराबर आंका जा रहा है वहीं एक पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करनी गलत बताई है। भारतीय टीम की रन मशीन के नाम से मशहूर हो चुके स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आजकल क्रिकेट जगत में सनसनी बन चुके हैं और अपने बेहतरीन क्रिकेट की बदौलत जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। विराट कोहली की महानता का पता इस बात से चलता है कि उन्होंने इस साल 16 टेस्ट मैच खेले हैं जहाँ उन्होंने 80.00 के रन औसत से 1200 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लगातार दो टेस्ट सीरीज में दो दोहरे शतक भी ठोके हैं। उनके फैंस उनको भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर मानने लगे हैं। आपको बताते चलें कि विराट कोहली के क्रिकेट की तारीफ करते हुए कोई भी क्रिकेट दिग्गज नहीं थकता और वह आए दिन अपनी हर एक पारी के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। तो फिर ऐसा पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कौन है जिसने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से नीचा माना है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकॉट ने विराट कोहली की तुलना को सचिन तेंदुलकर से करना गलत बताया है। ज्योफ्री बॉयकॉट ने मुंबई में एक इन्टरव्यू के दौरान कहा "हम सभी मनुष्य हैं, हम जो टीवी पर देखते हैं हम उसको सर्वश्रेठ बताना शुरू कर देते हैं, क्या कोहली सुनील गावस्कर से बेहतर हो सकते हैं, एक बच्चा बेहतरीन खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, लेकिन गावस्कर और तेंदुलकर भी महान खिलाड़ी थे, क्या सचिन तेंदुलकर महान बल्लेबाज़ नहीं थे, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 100 शतक जमाए हैं, क्या वह विराट कोहली से बेहतर नहीं थे, हम उसी पर अपना ध्यान केन्द्रित करते हैं जिसको हम देखते हैं" "एक खिलाड़ी के लिए तब आसन नहीं होता जब वह अभ्यास करता होता है, वह मेहनत और लगन के साथ खेलते हैं, यही चीज़ है जो मैं कोहली के बारे में पसंद करता हूँ": ज्योफ्री बॉयकॉट

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications