दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने अगले साल होने वाले विश्व कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के पास विश्व कप जीतने का ये सुनहरा मौका है। एक इवेंट के दौरान स्काई स्पोर्ट से बातचीत में एलन डोनाल्ड ने कहा कि इंग्लैंड की टीम के पास विश्व कप जीतने का अब तक का सबसे सुनहरा मौका है। इस बार उन्हें जरुर टाइटल अपने नाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इंग्लैंड की टीम अभी खेल रही है वो बाकी टीमों से काफी अलग है। इंग्लैंड की ऐसी टीम मैंने आज तक नहीं देखी थी, पुरानी टीमों से ये काफी अलग है। इस समय वो खासकर वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके पास ये बढ़िया मौका है। गौरतलब है 2019 में होने वाला क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाएगा। इसलिए इंग्लिश टीम को घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा मिल सकता है। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। टीम में जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। यही वजह है कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए उन्हें फेवरिट माना जा रहा है। वहीं एलन डोनाल्ड ने एबी डीविलियर्स के संन्यास को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप जीतने में काफी ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि मैं ये नहीं कह रहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती है लेकिन डीविलियर्स के जाने से टीम को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। आपको बता दें एबी डीविलियर्स ने 23 मई को अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इससे उनकी टीम और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को करारा झटका लगा है। सभी उनके फैसले से हैरान हैं।