ENGvWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने दो नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरूवार से एजबेस्टन में शुरू होने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले दिन-रात्री टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड चयनकर्ताओं ने सरे के सलामी बल्लेबाज़ मार्क स्टोनमैन को अपनी राष्ट्रीय टेस्ट टीम में शामिल किया है। साथ ही हैम्पशायर के लेग स्पिनर मैसन क्रेन को भी टीम में चयनित किया गया है। क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड में खेला जाने वाला यह पहला अंतर्राष्ट्रीय डे-नाईट मुकाबला होगा। इसके अलावा इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की भी टीम में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी मजबूत टीम का ऐलान किया है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने 3-1 से अपने कब्ज़े में लिया था। इसको देखते हुए माजूदा समय में इंग्लैंड बेहद मजबूत टीम आंकी जा रही है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरूवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, एलेस्टर कुक, मैसन क्रेन, डेविड मालन, टोबी रोलैंड-जोंस, बेन स्टोक्स, मार्क स्टोनमैन, टॉम वेस्ली और क्रिस वोक्स