इंग्लैंड के पास चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका : इयोन मॉर्गन

Rahul
England Cricket Kit Launch - New Balance Store

इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने मौजूदा इंग्लिश टीम को अभी तक की सबसे प्रतिभाशाली टीम बताया है। मॉर्गन ने साथ में एक जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के बारे में कहा कि इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टूर्नामेंट के लिए हम सब कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

इंग्लिश कप्तान मॉर्गन ने 2 मई को इंग्लैंड की नई किट के अनावरण के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड की टीम 2 बार (2004 और 2013) चैंपियंस ट्रॉफी के करीब पहुंच चुकी है, लेकिन ख़िताब जीतने में नाकाम रही। इस बार हमारे पास प्रतिभाशाली ख़िलाड़ी है, जो इस बार इतिहास बनाने में विश्वास रखते हैं। बीबीसी स्पोर्ट से कप्तान मॉर्गन ने कहा कि मुझे अपने खिलाडियों की प्रतिभा और काबिलियत पर पूरा विश्वास है। मुझे लगता है की मैं अभी तक की सबसे बेहतरीन इंग्लैंड टीम के साथ खेल रहा हूँ और कप्तानी का सौभाग्य प्राप्त कर पा रहा हूं। नए युवा खिलाड़ियों में जोश और प्रतिभा देखने को मिलती है, जो हमारी टीम में भी मौजूद है। आपको बता दे कि 2015 वर्ल्ड कप में नॉकआउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने अपने प्रदर्शन को बदल दिया और युवा खिलाडियों से टीम ने अपने खेल में सुधार किया है। इसके चलते 2016 के टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला और सभी देशो में अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने आप को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का प्रबल दावेदार बनाया है। इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 2 वनडे सीरीज खेलेगी। पहले वनडे सीरीज इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होगी फिर उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम से 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। ये सीरीज उनके चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए भी देखी जा रही है। इंग्लैंड एक बेहद मजबूत टीम है और आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे फेवरेट टीम भी है।

Edited by Staff Editor