7 सितंबर से ओवल में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। 13 सदस्यीय टीम में जेम्स विंस को जगह नहीं मिली है। लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद कीटन जेनिंग्स को टीम में शामिल किया गया है और वो एलिस्टेयर कुक के साथ ओपनिंग करेंगे जो कि अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। लॉर्ड्स और ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में खेलने वाले ओली पोप को एक बार फिर टीम में जगह मिली है, जबकि आदिल रशीद भी टीम में बने हुए हैं। इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में वो आखिरी मैच में ओली पोप को मौका दे सकती है। वहीं क्रिस वोक्स भी अंतिम 11 में शामिल किए जा सकते हैं क्योंकि बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे थे। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि वोक्स की चोट अभी कैसी है। आदिल रशीद को आखिरी मैच में ड्रॉप किया जा सकता है। गौरतलब है इंग्लैंड ने साउथैंपटन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को 60 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 184 रन बनाकर आउट हो गई। मोईन अली ने मैच में कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए। पहला मैच इंग्लैंड ने 31 रनों से जीता था, जबकि दूसरा मैच उन्होंने पारी के अंतर से जीता था। हालांकि तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 203 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल कर जबरदस्त वापसी की थी लेकिन चौथे मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। 7 सितंबर से खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट मैच इंग्लैंड के सबसे दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का आखिरी टेस्ट मैच भी है। ऐसे में इंग्लिश टीम जीत के साथ उनको शानदार विदाई देना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम चाहेगी कि वो सीरीज जीतकर हार के अंतर को कुछ कम करे। इंग्लैंड की पूरी टीम इस प्रकार है: