टीम में चयन से हमपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता: इयोन मॉर्गन

पकिस्तान के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच हार जाने के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टीम के चुनाव को लेकर एक बड़ी बात कही है। मॉर्गन के अनुसार टीम में चुनाव प्रक्रिया को लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम टेस्ट मैच के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय सीरीज़ में पटखनी खाती नज़र आई। पकिस्तान को इंग्लैंड के विरुद्ध इस दौरे पर चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज़ खेलनी थी। जिसमें से चार टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद सीरीज़ 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज का पहला और चौथा मैच मेहमान पकिस्तान टीम ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच मेज़बान इंग्लैंड की झोली में गिरा और सीरीज 2-2 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी थी इन दोनों टीमों के वनडे सीरीज की जिसमें दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहती थी। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ को इंग्लैंड ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों को एक मात्र टी20 मैच खेलना है जो 7 सितम्बर को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा। वनडे सीरीज के बाद होने वाले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो चुका है। ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच के लिए इंग्लैंड ने एक मज़बूत स्क्वाड बनाया है। इस बड़ी सीरीज़ के बीच इंग्लैंड टीम के लिए एक बड़ी खबर भी सामने आई है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टीम में स्पिन गेंदबाजों के लिए सक़लैन मुश्ताक को मेंटर के रूप में वापस ला रहे हैं। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड 4-0 से आगे चल रही थी पर सीरीज़ का आखिरी मैच पकिस्तान की झोली में जा गिरा जिससे इंग्लिश टीम का पकिस्तान के ऊपर वाइटवाश का सपना अधूरा रह गया। पांचवें मैच में इंग्लिश टीम ने गेंदबाजी में एक बदलाव किया था। टीम में आदिल रशीद की जगह स्पिन गेंदबाज़ लियाम डॉसन को शामिल किया गया, डॉसन का ये डेब्यू मैच था। डॉसन ने अपने आठ ओवर के कोटे में 70 रन लुटा दिए जिससे मेहमान टीम को जीत का मौका मिल गया। “मुझे टीम की इस हार से कोई पछतावा नहीं है और न ही चुनाव से है, डॉसन के लिए ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला मौका था। हमे अभी आगे काफ़ी मैच खेलने हैं जिसके लिए हमें अपने तीनों गेंदबाजों को लेकर चलना है जिसके फलस्वरुप डॉसन के पास अभी काफी मौके होंगे”: मॉर्गन