राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड ने विशाल स्कोर खड़ा करके मेजबान भारत पर दबाव बना दिया है। दूसरे दिन आज मोइन अली ने पहले अपना शतक पूरा किया और उसके बाद बेन स्टोक्स ने भी शतक जड़कर टीम को 500 के पार पहुंचा दिया। 2012 के बाद पहली बार किसी टीम ने भारत में भारत के खिलाफ 500 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड के 537 के जवाब में भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक 63/0 का स्कोर बना लिया था। गौतम गंभीर 28 और मुरली विजय 25 रन बनाकर नाबाद थे। आज इंग्लैंड ने 311/4 से आगे खेलना शुरू किया और मोइन अली ने अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। उन्हें 117 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने जॉनि बैर्स्टो के साथ 99 रन जोड़े। लंच से पहले बैर्स्टो, शमी की गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 450/6 था और उसके बाद वोक्स और रशीद तुरंत आउट हो गये। इंग्लैंड का स्कोर 565/8 हो गया था। बेन स्टोक्स ने अपना चौथा शतक पूरा किया और ज़फर अंसारी के साथ नौवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े। स्टोक्स को उमेश यादव ने 128 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। ज़फर अंसारी को अमित मिश्रा ने 32 के स्कोर पर आउट किया और इंग्लैंड की टीम 537 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 3, रविचन्द्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहमद शमी ने 2-2 और अमित मिश्रा ने 1 विकेट लिया। जवाब में भारत ने चाय के बाद का पूरा तीसरा सेशन खेला और 23 ओवरों में बिना कोई विकेट खोये 63 रन बनाये। गौतम गंभीर ने नाबाद 28 और मुरली विजय ने नाबाद 25 रन बना लिए हैं और दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। कल भारत के सामने सबसे पहली चुनौती फॉलोऑन बचाने की होगी। अगर कल भारतीय टीम ने बढ़िया बल्लेबाजी की तो अभी भी ये टेस्ट रोमांचक हो सकता है और चौथे दिन पिच स्पिनरों को भरपूर मदद प्रदान कर सकती है। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 537 (बेन स्टोक्स 128, जो रूट 124, मोइन अली 117, जडेजा 3/86) भारत: 63/0 (गंभीर 28*, विजय 25*)