इंग्लैंड की प्रमुख टीम में खेल चुकी दो युवा खिलाड़ियों को अंडर-19 वर्ल्ड कप से किया गया ड्रॉप, अहम वजह आई सामने 

फ्रेया कैंप और एलिस कैपसी को सीनियर टीम में चुना जा सकता है, जिसके कारण अंडर-19 टीम में जगह नहीं मिली
एलिस कैप्सी और फ्रेया केम्प को सीनियर टीम में चुना जा सकता है

दक्षिण अफ्रीका में अगले साल की शुरूआत में महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप (Women's U-19 T20 World Cup) का आयोजन होना। इंग्‍लैंड (England Women U19 cricket team) ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें से दो प्रमुख खिलाड़ी एलिस कैप्सी और फ्रेया केम्प को बाहर कर दिया है।

दरअसल, 18 वर्षीया कैप्सी और 17 वर्षीया केम्प ने इस साल इंग्‍लैंड की राष्‍ट्रीय टीम में जगह बनाई और अपने आपको टी20 इंटरनेशनल टीम में स्‍थापित किया। इन दोनों को फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किए जाने की संभावना है और इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने दोनों टूर्नामेंटों में उन्हें नहीं चुनने का विकल्प चुना है। इंग्‍लैंड को दिसंबर में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भी खेलना है।

इंग्‍लैंड की टीम में इस साल द हंड्रेड जीवने वाली ओवल इनविंसिबल्‍स की रेयाना मैकडोनाल्‍ड-गे और सोफिया स्‍मेल को जगह मिली है। इसके बाद द हंड्रेड में नजर आईं हनाह बेकर (वेल्‍श फायर) और ग्रेस स्‍क्रीवेंस (लंदन स्पिरिट) को भी टीम में जगह मिली है।

इंग्‍लैंड महिला चयन पैनल की चेयरमैन रिचर्ड बेडब्रूक ने कहा, 'इस टीम की घोषणा करके उत्‍साहित हूं और खिलाड़‍ियों के लिए आगे अच्‍छा मौका आने वाला है। यह युवा क्रिकेटरों का शानदार ग्रुप है, जिनमें अपने खेल की यात्रा की शुरूआत में गजब की क्षमता है। इस अनुभव से उन्‍हें मैदान के अंदर और बाहर बहुत फायदा मिलेगा। इस उम्र में प्रतिस्‍पर्धा करना महत्‍वपूर्ण है और साथ ही जरूरी है कि आप सीखना जारी रखें कि अगले स्‍तर पर प्रगति के लिए क्‍या करना है। मुझे भरोसा है कि हम टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखेंगे।'

क्रिस गेस्‍ट टूर्नामेंट से पहले और दक्षिण अफ्रीका में बतौर हेड कोच टीम का ध्‍यान रखेंगे। इंग्‍लैंड की पूर्व ऑफ स्पिनर लौरा मार्श और डैरेन फ्रेंकलिन सहायक की भूमिका निभाएंगे। इंग्‍लैंड की टीम 15-19 जनवरी के बीच जिंबाब्‍वे, पाकिस्‍तान और रवांदा के खिलाफ मैच खेलेगी। इनमें से शीर्ष तीन टीमें सुपर-सिक्‍स चरण के लिए क्‍वालीफाई करेंगी।

इंग्‍लैंड अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड: ऐली एंडरसन, हनाह बेकर, जोसी ग्रोव्‍स, लिबर्टी हीप, नियाम हौलेंड, रेयाना मैकडोनाल्‍ड-गे, ऐमा मार्लो, चारिस पावली, डाविना पेरिन, लिजी स्‍कॉट, ग्रेस स्‍क्रीवेंस सोफिया स्‍मेल, सेरेन स्‍मेल, एलेक्‍सा स्‍टोनहाउस और मैडी वार्ड।

नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: ऐमिली चर्म्‍स, शार्लोट लैंबर्ट, बेथन माइल्‍स, जेमिमा स्‍पेंस और मैरी टेलर।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment