दुबई में खेले गए एकमात्र अनधिकृत टेस्ट में इंग्लैंड लायंस ने अफ़ग़ानिस्तान को एक कम स्कोर वाले मुकाबले में 48 रनों से हरा दिया। इससे पहले इंग्लैंड लायंस की टीम ने मेजबान यूएई को भी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से हराया था। अफ़ग़ानिस्तान के लिए ये एक बहुत अच्छा मौका था और उन्होंने पूरी तरह निराश नहीं किया। मैच में एक भी शतक नहीं लगा और गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पहले दिन इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। दिन का खेल खत्म होने के समय उनका स्कोर 279/9 था। टॉम वेस्टली ने सबसे ज्यादा 84 और विकेटकीपर बेन फोक्स ने 70 रन बनाये। दूसरे दिन पहले ही ओवर में इंग्लैंड लायंस 279 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे राशिद खान ने चार, यामिन अहमदजाई ने तीन, मोहम्मद नबी ने दो और एक और प्रथम श्रेणी डेब्यू वाले गेंदबाज करीम जनत ने एक विकेट लिया। दूसरे दिन के अंत में अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 273/9 था और तीसरे दिन इसी स्कोर पर टीम ऑल आउट हो गई। असग़र स्टैनिकज़ाई और मोहम्मद नबी ने 51-51 रनों का योगदान दिया। विकेटकीपर हस्मतुल्लाह शहीदी ने 40 रन बनाये। इंग्लैंड लायंस को 6 रनों की मामूली बढ़त मिली और उनकी तरफ से टोबी रोलैंड जोन्स ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। टॉम करन और ओली रेयनर ने 2-2 विकेट लिए। तीसरे दिन ही इंग्लैंड लायंस दूसरी पारी में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 217 रन बनाने का लक्ष्य मिला। राशिद खान ने डेब्यू में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में भी 8 और मैच में कुल मिलाकर 12 विकेट लिए। उनके अलावा यामिन और करीम जनत' ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड लायंस की तरफ से कप्तान निक गबिंस ने 53 और बेन फोक्स ने नाबाद 89 रन बनाये। इंग्लैंड लायंस के 7 बल्लेबाज 10 के स्कोर तक नहीं पहुंचे। लक्ष्य के जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत बहुत ही खराब रही और दिन का खेल खत्म होने तक उनका स्कोर 18/3 हो चुका था। आखिरी दिन असग़र स्टैनिक ज़ाई ने 43 रनों की पारी खेलकर टीम को सँभालने की कोशिश की लेकिन खराब शुरुआ से अफ़ग़ानिस्तान उबर नहीं पाए। मैच के हीरो राशिद खान ने 12 विकेट लेने के बाद 52 रनों की पारी भी खेली लेकिन इसके बावजूद अफ़ग़ानिस्तान सिर्फ 168 रन ही बना सकी और 48 रनों से मैच गंवा बैठी। इग्लैंड लायंस के लिए टॉम करन और सैम करन ने 3-3, जैक लीच ने दो और लियाम लिविंगस्टोन एवं टोबी रोलैंड जोन्स ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड लायंस: 279 एवं 210 अफ़ग़ानिस्तान: 273 एवं 168