IND'A' vs ENG'A': अंतिम अनाधिकारिक वन-डे में इंग्लैंड ने भारत को 1 विकेट से हराया, भारत ने सीरीज 4-1 से जीती

Enter caption

तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड लायंस ने भारत ए को 1 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज पर कब्ज़ा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 35 ओवर खेलकर महज 121 रन पर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड लायंस ने 30।3 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड के बेन डुकेट ने 70 रन की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।

भारतीय टीम के कप्तान अंकित बावने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हुआ। केएल राहुल शून्य के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहां से टीम इंडिया का विकेट पतन भी प्रारम्भ हो गया। 7 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। सिद्धार्थ लाड ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 23 रन की पारी खेली। पूरी टीम 35 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड लायंस के लिए ओवरटन ने 3 और टॉम बैली ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की स्थिति भी टीम इंडिया की तरह खराब हो गई। राहुल चाहर और दीपक चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। दोनों भाइयों ने कुल 6 विकेट चटकाए। हालांकि बेन डुकेट एक छोर पर टिककर खड़े रहे। उन्होंने अपना अर्धशतक जमाया और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। इंग्लैंड के 8 विकेट दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। डुकेट ने नाबाद 70 रन बनाकर इकतीसवें ओवर में टीम 125 रन पर पहुंचाकर 1 विकेट से जीत दिलाई। भारत दौरे पर इंग्लैंड की यह पहली जीत रही। इससे पहले खेले गए सभी चारों मैच भारतीय टीम ने ही जीते थे। टीम इंडिया ने 4-1 से वन-डे सीरीज पर कब्जा जमाया। दीपक चाहर और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

भारत ए: 121/10

इंग्लैंड लायंस;125/9

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links