इंग्लैंड लायंस ने यूएई को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से हराया

इंग्लैंड लायंस की टीम इन दिनों यूएई के दौरे पर है और इस क्रम में उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लिया। उम्मीद के मुताबिक इंग्लैंड की टीम के सामने यूएई की टीम टिक नहीं पाई और लायंस ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। आज दुबई में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय में इंग्लैंड लायंस ने यूएई को 16 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लायंस ने 50 ओवरों में 223/8 का स्कोर खड़ा किया। विकेटकीपर जो क्लार्क ने 42 और सैम करन ने 40 रनों का योगदान दिया। यूएई की तरफ से क़ादीर अहमद ने तीन और मोहम्मद शहज़ाद ने दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में रोहन मुस्तफा ने 40 रन बनाकर टीम को मैच में बनाये रखा लेकिन नियमित अन्तराल पर विकेटों के गिरने के कारण यूएई लक्ष्य से 16 रन दूर रह गई। अदनान मुफ़्ती की 69 रनों की पारी बेकार गई और यूएई की पूरी टीम 49वें ओवर में 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लायंस की तरफ से क्रेग ओवर्टन और ओली रेनर ने 3-3 विकेट लिए। इंग्लैंड लायंस के लिए 11 गेंदों में 21 रनों की अहम पारी खेलने और तीन विकेट लेने के लिए क्रेग ओवर्टन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पहले दोनों एकदिवसीय भी दुबई में ही खेले गए थे और दोनों मैच में इंग्लैंड लायंस को क्रमशः 8 विकेट और 100 रनों से जीत हासिल हुई थी। पहले एकदिवसीय में स्टुअर्ट मीकर ने 4 विकेट लेकर यूएई को 174 रनों पर रोक दिया था और उसके बाद मैन ऑफ़ द मैच कीटन जेनिंग्स के नाबाद 101 रनों की बदौलत इंग्लैंड लायंस ने 34वें ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। दूसरे एकदिवसीय में इंग्लैंड लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 190 रन बनाये। यूएई के गेंदबाजों ने उम्मीद से बढ़िया प्रदर्शन किया था। लेकिन बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया और यूएई की पूरी टीम 30वें ओवर में सिर्फ 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड लायंस को 100 रनों से जीत मिली और 40 रन बनाने के अलावा 16 रन देकर 5 विकेट लेने वाले टॉम करन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सीरीज में सबसे ज्यादा 122 रन इंग्लैंड लायंस के कीटन जेनिंग्स ने बनाये और सबसे ज्यादा 7 विकेट इंग्लैंड लायंस के ही टॉम करन ने लिए। यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 118 रन रोहन मुस्तफा ने और सबसे ज्यादा 5 विकेट क़ादीर अहमद ने लिए।