इंग्लैंड लायंस ने भारत ए को वॉस्टर में खेले गए एकमात्र टेस्ट में 253 रनों से हराया। चौथे दिन 421 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 167 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में भारत ए के लिए ऋषभ पंत (61) और अजिंक्य रहाणे (48) ने ही उपयोगी पारियां खेली, लेकिन यह दोनों ही खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। पहली पारी में भी भारत ए की टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इससे पहले तीसरे दिन के स्कोर 11-3 के स्कोर से आगे खेलते हुए भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही, नाइट वॉचमैन शाहबाज नदीम (10) अपने कल के स्कोर बिना कोई रन जोड़े ही आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (48) और भारत ए के कप्तान करूण नायर (13) के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन नायर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 54 रन हो गया। इसके बाद ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। रहाणे पहली पारी की तरह एक बार फिर अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे। उन्होंने पहली पारी में भी 49 रन बनाए थे। पंत ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतक लगाया। वो 7वें विकेट के रूप में 61 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और दो छक्के भी लगाए। जयंत यादव (21) और मोहम्मद सिराज (11) ने 25 रन जोड़ते हुए हार टालने की कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों ने जल्द ही विकेट चटकाते हुए अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलाई। इंग्लैंड लायंस के लिए सैम करन, जेम्स पोर्टर और डॉमिनिक बेस ने दो-दो विकेट लिए, तो मैथ्यू फिशर, क्रिस वोक्स और जेक लीच ने एक-एक विकेट लिया। ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होने वाले हैं। संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड लायंस: 423 एवं 194/5 भारत ए: 197 एवं 167 (ऋषभ पंत- 61, अजिंक्य रहाणे- 48, सैम करन- 2/17)