भारत ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम का ऐलान

17 जून से इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम का ऐलान हो गया है। स्टीवन मुलैने को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इंग्लैंड लायंस के अलावा इस त्रिकोणीय सीरीज में वेस्टइंडीज ए और भारत ए की टीमें भी हिस्सा लेंगी। ट्राई सीरीज का पहला मैच घरेलू टीम इंग्लैंड लायंस और भारत ए की टीम के बीच 22 जून को डर्बी में खेला जाएगा। यह त्रिकोणीय सीरीज 22 जून से लेकर 2 जुलाई तक खेली जाएगी और इस सीरीज के सभी मुकाबले डर्बी, लेस्टर, ओवल और नॉर्थेम्पटन में खेले जाएंगे। मार्क रामप्रकाश टीम के मुख्य कोच होंगे तो वहीं नॉटिंघमशायर के स्टार ऑलराउंडर स्टीवन मुलैने को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच एकमात्र अनाधिकृत टेस्ट 16 जुलाई से खेला जाएगा। हाल ही में हेडिंग्ले में पाकिस्तान के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में खेलने वाले सैम करन को भी टीम में शामिल किया गया है। करन ने उस मैच में 2 विकेट हासिल किए और साथ ही में 20 रन भी बनाए। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि ट्राई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भी टीम में मौका मिल सकता है। एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज इंग्लैंड लायंस vs भारत ए: 22 जून, डर्बी इंग्लैंड लायंस vs वेस्टइंडीज ए: 23 जून डर्बी वेस्टइंडीज ए vs भारत ए: 25 जून, लेस्टर इंग्लैंड लायंस vs भारत ए: 26 जून, लेस्टर इंग्लैंड लायंस vs वेस्टइंडीज ए: 28 जून नॉर्थेम्पटन वेस्टइंडीज ए vs भारत ए: 29 जून, नॉर्थैम्पटन 2 जुलाई : फाइनल, ओवल वेस्टइंडीज ए और भारत ए के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस की टीम: निक गबिंस, टॉम कोहलर कैडमोर, सैम हेन, लियम लिविंगटन, स्टीवन मुलैनी (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), लियम डॉसन, सैम करन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किन्सन, मैथ्यू फिशर, रीस टॉपली और टॉम हेल्म।

Edited by Staff Editor