ENGvWI, दूसरा टेस्ट: दूसरी पारी में इंग्लैंड की शानदार वापसी, वेस्टइंडीज को दिया 322 रन का लक्ष्य

लीड्स, हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से मिले 322 रनों के लक्ष्य के जवाब में स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 5 रन बनाए। ब्रेथवेट 4 और पॉवेल 1 रन बनाकर क्रीज पर है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित की। जीत के लिए वेस्टइंडीज को अभी भी 317 रन और चाहिए।

इससे पहले तीसरे दिन के स्कोर 171/3 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। जो रूट (72) और डेविड मलान (61) ने चौथे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। रूट को शाई हॉप ने गैब्रियल की गेंद पर कैच कर लिया। इसके बाद मलान को भी चेज ने बोल्ड किया। पांच विकेट 303 रन पर गंवाने के बाद इंग्लैंड के लिए पहली पारी में शतक जड़ने वाले बेन स्टोक्स (58) ने मोइन अली (84) के साथ मिलकर मोर्चा सम्भाला। स्टोक्स के आउट होने के बाद क्रिस वोक्स ने भी मैदान पर अपने बल्ले से कहर ढाते हुए 7 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर 490 तक पहुंचा दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से 6 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए।

मोइन अली इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 84 रनों की पारी खेली लेकिन दुर्भाग्य से शतक पूरा नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बेबस नजर आए। चेज किफायती रहे और 86 रन देकर 3 विकेट झटकने में सफल रहे।

दूसरी पारी में 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज की टीम को अंतिम सत्र में 6 ओवर की बल्लेबाजी मिली, जिसमें उन्होंने बिना किसी नुकसान के 5 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाज इन ओवरों में 1 या 2 विकेट झटकना चाहते थे लेकिन ब्रेथवेट (4*) और पॉवेल (1*) ने ऐसा नहीं होने दिया। अंतिम दिन इंग्लैंड की कोशिश हर हाल में मेहमान टीम को जल्दी आउट कर मैच जीतने की रहेगी।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड: 258/10, 490/8 पारी घोषित

वेस्टइंडीज: 427/10, 5/0

Edited by Staff Editor