ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन टेस्ट मैच जीत कर अपने नाम कर लिया। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच परम्पराओं के अनुसार 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रूप में मेलबर्न में खेला जायेगा। एक तरफ पहले तीन टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड की मुश्किलें ज्यादा ही थी कि दूसरी तरफ टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रेग ओवर्टन को चोट का सामना करना पड़ा है। आगामी टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह बताया जा रहा है। इसके साथ ही एशेज सीरीज में निरंतर निराशाजनक प्रदर्शन करने पर कुछ खिलाड़ियों पर अगले मैच में गाज गिर सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए मेहमान टीम अपने युवा खिलाड़ियों को सीरीज में पहली बार मौका दे सकती है। इन युवा खिलाड़ियों में लेग स्पिनर मेसन क्रेन, तेज गेंदबाज टॉम करन और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स का नाम शामिल है। सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन को पसलियों में चोट की शिकायत आई थी। उन्होंने अपनी चोट को लेकर भी कहा था कि मुझे फील्डिंग करते समय पसलियों में खिचांव दो बार महसूस हुआ। इसलिए मैंने मैदान पर फील्डिंग करते समय डाईव नहीं लगाई थी। अगर मैं ऐसा करता, तो इस चोट से मुझे ज्यादा नुकसान हो सकता था। क्रेग के साथ दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रॉड इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से लगातार परेशानी में नजर आये और साथ ही उन्हें अपने बाएं घुटने में भी चोट की शिकायत का सामना करना पड़ा है। आगामी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में क्रेग ओवर्टन के स्थान पर तेज गेंदबाज टॉम करन को मौका मिल सकता है, तो ऑलराउंडर की भूमिका में ख़राब प्रदर्शन करते हुए नजर आये मोईन अली के स्थान पर लेग स्पिनर मेसन क्रेन को मौका दिया जा सकता है। जबकि इंग्लैंड इस मैच के लिए ब्रॉड के स्थान पर बेन फोक्स को टीम में शामिल कर एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतर सकता है। बेन फोक्स विकेटकीपर की भूमिका में नजर आयेंगे, पहले तीन मैचों में विकेटकीपर की भूमिका में नजर आने वाले जॉनी बेयरस्टो को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण एक फील्डर के रूप में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।