श्रीलंका के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू हो रहे 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। एकदिवसीय के अलावा दोनों टीमों के बीच 5 जुलाई को एक टी20 भी खेला जाएगा। ओइन मॉर्गन की कप्तानी वाली इस टीम में टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जॉनी बैर्स्टो को भी शामिल किया गया है। एकदिवसीय टीम में कप्तान मॉर्गन के अलावा जो रूट, मोइन अली, जेसन रॉय, जेम्स विन्स, एलेक्स हेल्स और बैर्स्टो बल्लेबाजी की जिमीदारी संभालेंगे। विकेटकीपिंग का दारोमदार जोस बटलर के ऊपर रहेगा। गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन, स्टीवन फिन, लियम प्लंकेट, आदिल रशीद, डेविड विली और क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है। टी20 के लिए एलेक्स हेल्स, जो रूट और मोइन अली को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम में ससेक्स के बाएँ हाथ के गेंदबाज टाईमल मिल्स, मिडिलसेक्स के बल्लेबाज डेविड मलान, सैम बिलिंग्स और हैम्पशायर के लियाम डॉसन को शामिल किया गया है। बिलिंग्स के अलावा बाकी तीनों खिलाड़ियों को हालिया प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है, वहीँ बिलिंग्स टी20 में इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं। दोनों ही टीमों में स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका नही दिया गया है।