इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच गुरुवार से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होने वाली है। लॉर्ड्स पर इन दो देशों के बीच टेस्ट मैच की लड़ाई में तो अभी कुछ घंटों का वक़्त बचा है, लेकिन मैदान से बाहर लगातार जुबानी हमले जारी हैं। लॉर्ड्स पर आज से 6 साल पहले जब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला गया था तो उसने क्रिकेट को कलंकित कर दिया था। मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ़ और सलमान बट स्पॉट फ़िक्सिंग में पाए गए थे और इन तीनों को 5 साल की सज़ा सुनाई गई थी। आमिर अब सज़ा पूरी करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी कर चुके हैं और एक बार फिर गुरुवार से उसी मैदान से अपने करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे, जहां उन्होंने खेल को शर्मसार किया था। आमिर की इसी वापसी ने कई इंग्लिश खिलाड़ियों को नाराज़ कर दिया, कुक से लेकर स्वान और पीटरसन सभी ने इस खिलाड़ी की वापसी और लॉर्ड्स पर खेलने को लेकर सवाल उठाए हैं। 24 वर्षीय इस बाएं हाथ के पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ पर हर तरफ़ से हो रहे ज़ुबानी हमलों के बीच अब उनको एक ऐसे खिलाड़ी का साथ मिला है, जिसने इस जेंटलमेन गेम को न सिर्फ़ बचाए रखा है बल्कि एक नई पहचान दिलाई है और उन्हें हासिल है क्रिकेट के भगवान का दर्जा। जी हां, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन रमेश तेंदुलकर ने आमिर का बचाव किया है और उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ़ की है। "आमिर ने जो किया था उसकी सज़ा उन्हें मिल चुकी है, अब उनके साथ खड़ा रहना चाहिए। उनके पास शानदार प्रतिभा है, और एक बार उन्होंने लय पकड़ ली थो फिर वह काफ़ी घातक हो सकते हैं। मैदान के बाहर भी वह अब परिपक्व हो गए हैं, मैंने उनके कुछ इंटरव्यू देखे हैं जिनमें उन्होंने बिल्कुल सोच समझकर और सही बोला है, और यही परिपक्वता मैदान पर भी ज़रूर दिखेगी।" :सचिन तेंदुलकर सचिन का साथ मिलने के बाद ज़ाहिर तौर पर आमिर का हौसला बढ़ेगा, बैन लगने से पहले बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने 14 टेस्ट मैचों में 51 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड दौरे पर खेले गए अभ्यास मैच में भी समरसेट के ख़िलाफ़ आमिर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।