टी20 में मिली करारी हार के बाद इंग्लिश कोच ने टीम पर जताया गुस्सा

पकिस्तान के खिलाफ़ टी20 में इंग्लैंड टीम को मिली हार उनके टी20 क्रिकेट इतिहास की एक बड़ी हार थी। वनडे सीरीज़ में पकिस्तान को बुरी तरह पीटने के बाद टी20 में मिली इस हार से टीम तो निराश है ही साथ ही साथ कोच भी बेहद गुस्से में हैं। कोच की टीम पर गुस्से की वजह सिर्फ ये टी20 मैच ही नहीं है बल्कि वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच भी है, जिसमें पकिस्तान को जीत हासिल हुई थी और इंग्लिश टीम वाईटवाश करने से चूक गई थी। इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम टेस्ट मैच के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय सीरीज़ में पटखनी खाती नज़र आई। चार टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद सीरीज़ 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज का पहला और चौथा मैच मेहमान पकिस्तान टीम ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच मेज़बान इंग्लैंड की झोली में गिरा और सीरीज 2-2 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों को एक मात्र टी20 मैच खेलना था जो 7 सितम्बर को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला गया। वनडे सीरीज के बाद ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने एक मज़बूत स्क्वाड बनाया था। इन सब के बीच बुधवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान टी 20 मैच के लिए आमने सामने हुए। पर इस मैच में जो हुआ शायद ही उसकी उम्मीद किसी ने की होगी। पकिस्तान ने इस मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर टी20 में करारी मात दी। पकिस्तान के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद विश्वभर से उसे प्रशंसाएं मिली। एक तरफ जहां पकिस्तान टीम को प्रशंसाएं मिली वहीँ दूसरी ओर इंग्लैंड के कोच का गुस्सा खिलाड़ियों पर जमकर निकला। कोच ट्रेवर ने टीम के इस खराब प्रदर्शन को बच्चों जैसे खेलने का नाम दे दिया। “मेरा मानना है कि हमने काफी गन्दा प्रदर्शन किया, हम जिस अंदाज़ से खेल रहे थे हम उन्हें खुद पर हावी होने दे रहे थे। हमने विकटों के बीच में भी काफी गंदी रनिंग की। हमने एक छोटे बच्चों की तरह खेला, हमारी ताकत गेंद को हिट करना था पर हम पर हम छोटे बच्चों की तरह सहला कर खेल रहे थे”: ट्रेवर बेलिस इसी के साथ साथ कोच ने टीम को लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने की भी हिदायत दे डाली।