ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने विराट कोहली के साथ साझा की ड्रिंक्स

भारत और इंग्‍लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में तीसरा टेस्ट मैच जारी है। भारत ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर अच्छी बढ़त हासिल कर ली है। जहां एक ओर दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है, वहीं दूसरी ओर स्लेजिंग से बाज ना आने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खेल भावना का भी प्रदर्शन किया। खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम और मेजबान इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच मैदान में जबरदस्त खेल भावना देखने को मिली। दरअसल हुआ यूं कि मैदान में ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी ड्रिंक पी रहे थे। इस दौरान कप्तान विराट कोहली को भी ड्रिंक्स की जरूरत महसूस हुई , उनकी इस जरूरत को ड्रिंक्स लेकर आये इंग्लैंड के खिलाड़ी ने भांप लिया। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी ड्रिंक आॅफर की। विराट ने भी बिना हिचक दिखाए इंग्लैंड के खिलाड़ी से ड्रिंक ली और पीने के बाद धन्यवाद करते हुए उसे बोतल वापस कर दी। दोनों टीमों के बीच एक-दूसरे के साथ ड्रिंक साझा करने को क्रिकेट में खेल भावना के नई रिवाज की शुरुआत कहना उचित होगा। इससे इंग्लैंड के खिलाड़ी और विराट कोहली दोनों के व्यक्तित्व का एक नया पहलू देखने को मिला है।

तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को विराट और पुजारा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई, चेतेश्वर पुजारा ने 208 गेंदों का सामना कर 9 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली (103) की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 352 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और जीत के लिए इंग्लैंड को 521 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में बिना विकेट गंवाए 23 रन बना लिए थे।