इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से पिछड़ने के बाद अब इंग्लिश टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है। विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डकेट को अपने सीनियर खिलाड़ी के ऊपर शराब फेंकने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में इंग्लैंड लॉयंस की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस घटना के बाद अनुशासन समिति द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अभी तक जो खबर आई है उसके मुताबिक पर्थ में उन्होंने अपने सीनियर खिलाड़ी के साथ बहस के बाद शराब उड़ेल दी। ये घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है और उस वक्त इंग्लैंड टीम के सिक्योरिटी गार्ड वहां मौजूद थे, इसलिए पुलिस को नहीं बुलाया गया। ये खबर उस समय आई है जब एक ही दिन पहले टीम को थोड़ी छूट दी गई थी। इससे पहले ब्रिस्टल में हुए बेन स्टोक्स विवाद को लेकर इंग्लैंड टीम के ऊपर खास निगाह रखी जा रही थी। बेन डकेट इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट और 4 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2016 में भारत के खिलाफ खेला था, जिसे इंग्लैंड की टीम हार गई थी। गौरतलब है ये पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी इस तरह के विवाद में फंसा हो। इससे पहले भी ब्रिस्टल में हुए घटना को लेकर बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को निलंबित कर दिया गया था। इसकी वजह से स्टोक्स एशेज सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए। उनके खिलाफ अभी भी जांच चल रही है। वहीं इंग्लैंड टीम एशेज सीरीज के पहले दोनों मैच हार चुकी है। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मैच में उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में 120 रनों से उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में बेन डकेट के रुप में उसे एक और मुश्किल का सामना करना पड़ा रहा है।