इंग्लैंड टीम ने 18 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नॉटिंघम में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब साफ है कि दूसरे टेस्ट मैच को नहीं खेलने वाले बेन स्टोक्स इस मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टीम के चयन के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि स्टोक्स के ऊपर फैसला उनके ट्राइल के बाद लिया जाएगा। एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट में अपने केस की सुनवाई के कारण नहीं खेल पाए थे। जल्द ही स्टोक्स के ऊपर कोर्ट का फैसला आ सकता है। हालांकि उनके ट्राइल के बाद ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्टोक्स के ऊपर कोई फैसला लेगी कि उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी या नहीं। हालांकि कोर्ट स्टोक्स को बरी भी कर देती है, तो उन्हें वापसी के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है। इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को एक पारी और 159 रनों से हराते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। हालांकि स्टोक्स की कमी इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में बिल्कुल नहीं खली, क्योंकि उनकी जगह टीम में शामिल किए क्रिस वोक्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने मैच में 43 रन देकर 4 विकेट लिए, तो अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी लगाया। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। मेजबान टीम की नजर इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। नॉटिंघम में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बैर्स्टो (विकेटकीपर), ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम करन, मोईन अली, आदिल रशीद, जेमी पोर्टर, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड।