इंग्लैंड (England Cricket Team) की लोकप्रिय क्रिकेटर डेनियल वायट (Danielle Wyatt) ने गुरुवार को अपने रिलेशनशिप का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और अपने पार्टनर जॉर्जी हॉज (Georgie Hodge) की एक फोटो शेयर की और खुद की सगाई की पुष्टि की।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पिक्चर में डेनियल वायट और उनकी पार्टनर एक दूसरे को किस्स करती हुई दिखी हैं, और उन्होंने कैप्शन में माइन फॉरएवर यानी अब हमेशा के लिए मेरी लिखा है।
डेनियल वायट की पार्टनर कैमरा के सामने अपना मिडिल फिंगर दिखाकर दुनिया को यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग उन दोनों के रिश्ते को लेकर क्या सोचते हैं।
इन दोनों को दुनियाभर के कई महिला क्रिकेटर्स ने बधाई दी है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हैं। डेनियल के पोस्ट पर भारत की हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, वेदा कृष्णामूर्ति, साराह टेलर समेत तमाम खिलाड़ियों ने बधाई दी।
कौन हैं जॉर्जी हॉज?
जॉर्जी की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से मिली जानकारी के अनुसार वह सीएए में महिला फुटबॉल की हेड हैं और लंदन में एक एफए से मान्यता प्राप्त एजेंट भी हैं। आपको बता दें कि महिला क्रिकेट में डेनियल वायट और जॉर्जी हॉज के अलावा भी कई महिला क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने समलैंगिक रिस्ते बनाए हैं।
डेनियल वायट के बारे में हम आपको याद दिला दें कि यह वही इंग्लिश खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक बार विराट कोहली को प्रपोज किया था। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर लिखा था कि, कोहली मुझसे शादी कर लो।
वायट इंग्लैंड की प्रमुख बल्लेबाज हैं। हालाँकि, उन्हें WPL 2023 के ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर उन्होंने निराशा भी जताई थी और कहा था कि उनके लिए कुछ दिन काफी दिल तोड़ने वाले रहे थे।