इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को ऐलान किया कि पुरुष क्रिकेटरों और महिला क्रिकेटरों को बराबर मैच फीस दी जाएगी। ईसीबी ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket Team) की मैच फीस में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से की गई है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।
यह फैसला जून-जुलाई में महिला एशेज सीरीज के दौरान स्टेडियम में रिकॉर्ड दर्शकों की उपस्थिति के बाद लिया गया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों के सभी टिकट बिके थे।
इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने कहा, 'बराबर मैच फीस देखकर शानदार लगा। मुझे विश्वास है कि लड़कियों में क्रिकेट का आकर्षण बढ़ेगा और युवा लड़कियां व हम लगातार खेल की प्रगति करेंगे।'
पिछले महीने क्रिकेट में इक्विटी के लिए स्वतंत्र आयोग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बदलाव की सिफारिश की गई थी, जिसमें कहा गया कि सफेद गेंद क्रिकेट में पुरुष की तुलना में महिला क्रिकेटरों को मैच फीस का 25 प्रतिशत मिलता है जबकि टेस्ट मैच में 15 प्रतिशत मिलता है।
ईसीबी के प्रमुख कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, 'क्रिकेट में इक्विटी के लिए स्वतंत्र आयोग द्वारा की गई सभी सिफारिश पर हम ध्यान दे रहे हैं, लेकिन तत्काल प्रभाव से हमने मैच फीस बराबर करने का फैसला किया है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम सभी चाहते हैं कि महिला एथलीट्स के लिए क्रिकेट एक टीम खेल के रूप में पसंद बने। हालांकि, हम जानते हैं कि खेल में बराबरी के लिए हमें काफी आगे तक जाकर प्रयास करने की जरुरत है।'
ध्यान दिला दें कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ऐसी पहली टीम नहीं है, जिसकी मैच फीस पुरुष क्रिकेटरों के बराबर की हो। इससे पहले न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मैच फीस देने का ऐलान किया था।