इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विराट कोहली से बचकर रहना होगा : केविन पीटरसन

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपनी टीम को विराट कोहली से सतर्क रहने की सलाह दी है। पीटरसन ने कहा कि इंग्लैंड टीम को भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली से सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्व के सर्वश्रेष्ठ तीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को माना जाता है और उनकी तुलना इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जो रूट से की जाती है जो पीटरसन को सही नहीं लगता। पीटरसन के हवाले से द क्रिकेटर मैगज़ीन ने कहा, 'कोहली बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं। वह शीर्ष पर है। रूट भी अच्छा खेलते हैं, लेकिन दोनों में तुलना करना सही नहीं है। विराट बहुत ही आक्रमक खेलते हैं और मैच की परिस्थिति को बखूबी समझते हैं। जिस तरह वह अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं वो बहुत ही शानदार है।' उपमहाद्वीप में जहां विदेशी टीमें सबसे ज्यादा स्पिन के खिलाफ संघर्ष करती हैं, उसे देखते हुए पीटरसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को सलाह दी है। 36 वर्षीय पीटरसन ने कहा इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रविचंद्रन अश्विन के दूसरा को समझना होगा, जो अकेले के दम पर मैच का रुख बदल देते हैं। घर में अश्विन ने 22 टेस्ट में 153 विकेट लिए हैं। उनके 27 विकेटों की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पीटरसन ने कहा, 'जब मैं उनके खिलाफ खेलता था तो दूसरा को समझता था। इसलिए मेरा प्रदर्शन ठीक रहता था। मगर अगर इंग्लिश बल्लेबाज दूसरा नहीं समझे तो उन्हें मुश्किल होगी। मैं हमेशा ऑफस्पिनर पर प्रहार करने की सोचता था।' उन्होंने साथ ही कहा, 'भारत में गेंद नीचे रहता है, जिसकी वजह से यहां खेलना बड़ी चुनौती होता है। बल्लेबाज को भारत में बाउंड्री निकालने के लिए बहुत मुश्किल होती है। यहां स्ट्राइक रोटेट करना सबसे महत्वपूर्ण हैं। मैंने भारत में खेलने का बहुत लुत्फ उठाया। मैंने वहां बहुत शतक जमाए। अश्विन अच्छे गेंदबाज हैं। वह अपने मिश्रण का अच्छे से प्रयोग करते हैं। वह हमेशा आक्रमण करने के लिए तैयार रहते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने के लिए आतुर रहते हैं।' इंग्लैंड ने आखिरी बार 2012 में भारत का दौरा किया था और सीरीज 2-1 से जीती थी। अब भारत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है और उसे हराना बिलकुल भी आसान नहीं लग रहा है। वहीं इंग्लैंड को बांग्लादेश के हाथों सनसनीखेज शिकस्त झेलना पड़ी है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट राजकोट में 9 नवंबर से शुरू होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now