इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलेक्स हार्टले (Alex Hartley) ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि वह द हंड्रेड के मौजूदा संस्करण के बाद पेशेवर क्रिकेट नहीं खेलेंगी। 29 वर्षीय इस स्पिन गेंदबाज ने 2016 में इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। हार्टले ने इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में कुल मिलाकर 32 मैच खेले हैं।
एलेक्स हार्टले के करियर में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल में अच्छी गेंदबाजी करना था। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे और इंग्लिश गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था।
उन्होंने हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर सुषमा वर्मा का विकेट लेकर मैच पलट दिया था और इंग्लिश टीम उस फाइनल मैच को 9 रनों से जीतकर विश्व विजेता बन गई थी। एलेक्स ने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वह उस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी भी थीं।
इंग्लैंड की इस महिला गेंदबाज ने अपने ही पॉडकास्ट नो बॉल्स के माध्यम से संन्यास की घोषणा की, जिसे वो इंग्लैंड की एक अन्य अंततराष्ट्रीय क्रिकेटर केट क्रॉस के साथ मिलकर होस्ट कर रहीं थी। हार्टले ने अपने पॉडकास्ट की शुरुआत करते हुए कहा,
"अब मैं (क्रिकेट) खेलना बंद कर रही हूं। मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रही हूं। मैं इसे काफी मिस करुंगी। मैं काफी दुखी भी रहने वाली हूं, लेकिन यह सही है, है ना? मैं इसके बारे में काफी दिनों से सोच रही थी। मैंने इस खेल को काफी प्यार किया है, लेकिन मैंने इससे जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। मैं हमेशा से यह सबकुछ करना चाहती थी।"
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एलेक्स हार्टले को संन्यास की शुभकामनाएं दी हैं।
हार्टले ने अपने करियर में 28 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 39 और 3 विकेट हासिल किए। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना है। वहीं, टी20 में 19 रन लेकर 2 विकेट लेना उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है।