सक़लैन मुश्ताक से हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है : ज़फर अंसारी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज़ ज़फर अंसारी ने भरोसा जताया है कि इंग्लैंड के मौजूदा स्पिन गेंदबाज़ी कोच सक़लैन मुश्ताक से उनकी टीम के स्पिन गेंदबाजों को ज़रूर मदद मिलेगी। जिसकी बदौलत उनकी टीम भारत पर दबाव बना सकती है। भारतीय टीम के खिलाफ राजकोट टेस्ट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम कल से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए विशाखापट्नम में जमकर अभ्यास कर रही है। इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। विशाखापट्नम में अभ्यास सत्र के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ज़फर अंसारी ने कहा "सक़लैन मुश्ताक हमारे लिए काफी मेहनत करते हैं, वह हमारे लिए एक चीयर लीडर के समान हैं, जब हम अभ्यास करते होते हैं तो वह हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश करते हैं, वह मुझसे कहते हैं, 'आप बहुत अच्छे गेंदबाज़ है, आपके अंदर विकेट लेने की छमता है', जब कोई आपसे ऐसा कहता है तो वाकई में आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है" " यह आपकी छमता के ऊपर आधारित होता है कि आप एक टेस्ट मैच के दौरान कितना गेंदबाज़ी कर रहे हैं, आपके अंदर बल्लेबाज़ को परखने की समझ होनी चाहिए कि वह आपके खिलाफ क्या रणनीति अपनाने वाला है" : ज़फर अंसारी इसके बाद उन्होंने कहा " मैं एक साधारण गेंदबाज़ हूँ और में अपनी टीम के साथी स्पिन गेंदबाजों से सीखने की कोशिश करता हूँ" गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ सक़लैन मुश्ताक भारतीय दौरे पर इंग्लैंड टीम के स्पिन गेंदबाजों को स्पिन के गुण सिखा रहे हैं। जिसकी बदौलत इंग्लैंड के ज़फर अंसारी उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी टीम के स्पिन गेंदबाज़ आगामी टेस्ट मैचों में भारत पर दबाव बना सकते हैं। आपको बता दें कि ज़फर अंसारी के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मोईन अली, आदिल रशीद जैसे स्पिन गेंदबाज़ मौजूद हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 नवम्बर यानि कल से विशाखापट्नम में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor