भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket Team) T20I सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से करेगी। हालाँकि, इससे पहले एक बुरी खबर आई है और टीम की प्रमुख गेंदबाजों में से एक स्पिनर चार्ली डीन (Charlie Dean) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले T20I से बाहर हो सकती हैं, इसका खुलासा खुद कप्तान हीदर नाइट ने किया है। डीन हाल ही में भारत ए के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड ए के कैंप में पेट की समस्या से पीड़ित होने वाली सबसे हालिया खिलाड़ी बनीं।
इंग्लैंड के लिए 15 T20I मुकाबले खेल चुकी चार्ली डीन को भारत ए के खिलाफ T20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्होंने शुरुआत दो मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया था लेकिन आखिरी मुकाबला नहीं खेली थीं, जिसे जीतकर इंग्लिश टीम ने सीरीज अपने नाम की थी। सीरीज के दो मुकाबलों में उन्होंने चार विकेट चटकाए थे।
मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हीदर नाइट ने चार्ली डीन को लेकर कहा,
चार्ली डीन बीमार होने वाली हालिया सदस्य हैं और इससे उबरने में थोड़ा समय ले सकती हैं, वह एकमात्र है जो संभावित संदेह में हैं। इंग्लैंड की टीम (ए टीम से) में आने के लिए हमें कड़े क्वारंटाइन और बदलाव की अवधि का सामना करना पड़ा। सीरीज के आगे बढ़ने पर हम उनकी स्थिति का जायजा लेंगे।
इंग्लैंड के स्क्वाड में चार्ली डीन के अलावा बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टन और लेग स्पिनर सारा ग्लेन भी उपलब्ध हैं। वहीं इनका साथ देने के लिए पार्ट टाइमर एलिस कैप्सी भी हैं। ऐसे में इंग्लिश टीम के पास चार्ली डीन के बाहर होने की स्थिति में विकल्पों की कमी की समस्या नहीं होनी चाहिए।
भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
हीदर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टन, माहिका गौर, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नताली सीवर-ब्रंट, डेनियल वायट।