आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसके लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले से ही इंग्लैंड के दौरे पर है और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में उन्हें मेजबान टीम ने 2-1 से हराया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी भी अच्छा नहीं रहा और वो सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम बढ़िया फॉर्म में है और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में आसानी से जगह बना ली है। टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। कप्तान इयोन मॉर्गन की 16 सदस्यीय टी20 टीम में कई प्रमुख खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी खेलने के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट सहित दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद और जेक बॉल टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। टाईमल मिल्स भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। इनके अलावा मार्क वुड सीरीज के पहले मैच और जॉनी बैर्स्टो पहले दो मैचों में ही खेलेंगे। इसी वजह ने इंग्लैंड की इस टी20 टीम में 5 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बाएँ हाथ के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन, लेग स्पिनर मेसन क्रेन, प्रथम-श्रेणी के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मलान, तेज़ गेंदबाज टॉम करन और क्रेग ओवरटन को अपने टी20 डेब्यू करने का बढ़िया मौका मिला है। इनमें से ओवरटन को सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है। सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियम प्लंकेट, जेसन रॉय और डेविड विली भी इंग्लैंड की इस टीम में शामिल हैं। जो रूट, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, जॉनी बैर्स्टो, मार्क वुड और जेक बॉल के अलावा इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य एलिस्टेयर कुक,जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड 26-29 जून तक चलने वाले काउंटी डे-नाईट चैंपियनशिप के मैचों में खेलते हुए दिखेंगे।