AUSvENG: एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा

Rahul

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 23 नवंबर से होने वाली एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का चयन कर लिया गया है। एशेज सीरीज इस बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होनी है और इसके लिए इंग्लैंड के 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें 3 नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जेम्स विन्स जैसे अनुभवी काउंटी खिलाड़ी में टीम में अपनी वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल किया गया है, जिन्हें हाल ही में पुलिस ने ब्रिस्टल शहर में देर रात हुई घटना के लिए गिरफ्तार कर लिया था। इंग्लैंड टीम के लिए जेम्स विन्स ने 13 महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। विन्स की वापसी को लेकर राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स वाइटेकर ने कहा कि चयनकर्ताओं ने विन्स पर भरोसा जताया है और उन्हें टेस्ट टीम में फिर से शामिल किया गया है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और हमें यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थिति में वह अच्छा खेलेंगे। मार्क वुड और टोबी रोलैंड जोन्स को चोट के कारण इस सीरीज से बाहर कर दिया गया। उनके स्थान पर युवा ख़िलाड़ी क्रेग ओवर्टन और अनुभवी जेक बॉल को टीम में शामिल किया गया है। नए और युवा खिलाड़ियों में लेग स्पिनर मेसन क्रेन और अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में बेन फोक्स को टेस्ट टीम में पहली बार जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 23 नवंबर से एशेज सीरीज की शुरुआत ब्रिसबेन टेस्ट से होगी। इंग्लैंड के लिए पहली बार एशेज में कप्तानी का दारोमदार जो रूट के कंधो पर होगा और साथ ही अनुभवी ख़िलाड़ी एलिस्टर कुक, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन भी टीम के लिए अहम योगदान देते हुए नजर आयेंगे। 2015 में इंग्लैंड में हुए एशेज पर घरेलू टीम ने 3-2 से कब्ज़ा किया था। एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम : जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, मार्क स्टोनमैन, डेविड मलान, गैरी बैलेंस, जेम्स विन्स, मोईन अली, मेसन क्रेन, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोनी बैर्स्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जेक बाल, क्रेग ओवर्टन.