न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम का ऐलान हो गया है। टी20 सीरीज के लिए दो टीमों का चयन किया गया है। भारत में होने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की वजह से ऐसा किया गया है। पहली टीम में वो खिलाड़ी हैं जो वुमेंस प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं ले रही हैं और दूसरी टीम में वो प्लेयर हैं जो भारत में आयोजित इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 19 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल 17 मार्च को होगा और इसी वजह से कई ऐसी इंग्लिश खिलाड़ी रहेंगी जो पहले तीन टी20 मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। टीम की प्रमुख खिलाड़ी हीथर नाइट ने न्यूजीलैंड सीरीज की वजह से ही वुमेंस प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले लिया था और इसी वजह से उन्हें दोनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, नताली सीवर ब्रंट और डेनियल व्याट जैसी प्लेयर आखिरी दो मैचों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगी। इसी वजह से इन प्लेयर्स का नाम पहले तीन मैचों के लिए टीम में नहीं है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम
होली आर्मिटेज, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बुशीर, शार्ली डीन, सोफिया डंकले, लॉरेन फिलर, डेनियल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, ऐमी जोंस, हीथर नाइट (कप्तान) और लिंसे स्मिथ।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम
टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बुशीर, एलिस कैप्सी, शार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, डेनियल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, ऐमी जोंस, हीथर नाइट (कप्तान), नताली सीवर ब्रंट और डेनियल व्याट।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बुशीर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, शार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, डेनियल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, ऐमी जोंस, हीथर नाइट, नताली सीवर ब्रंटन और डेनियल व्याट।