आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की महिला टीम (England Womens Team) का ऐलान हो गया है। इसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहीं केट क्रॉस की वापसी हुई है। केट क्रॉस ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में इंग्लैंड के लिए कोई टी20 मुकाबला खेला था और अब जाकर वर्ल्ड कप के लिए उनकी वापसी हुई है। वहीं ईसी वोन्ग और डानी गिब्सन को ट्रैवलिंग रिजर्व्स में रखा गया है।
इंजरी से जूझ रहीं एलिस कैप्सी को भी टीम में जगह मिली है। दिसंबर में वेस्टइंडीज टूर के दौरान कैप्सी चोटिल हो गई थीं और इस वक्त रिकवरी कर रही हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगी और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड महिला टीम के हेड कोच जॉन ल्युईस ने एलिस कैप्सी की फिटनेस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमें उम्मीद है कि एलिस फिट हैं। मेडिकल स्टाफ के साथ उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की और इसी वजह से हम उन्हें पूरा मौका देंगे। हालांकि हमने वेस्टइंडीज टूर के दौरान भी देखा था कि टीम में अब काफी टैलेंट आ गया है और प्लेयर्स के पास काफी स्किल है। हर किसी को साथ मिलकर बेहतर करना होगा और खेल का लुत्फ उठाना होगा। वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करना हमेशा ही काफी एक्साइटिंग होता है और इस टीम में काफी टैलेंट है। वेस्टइंडीज टूर पर कई सारी अच्छी चीजें हुई थीं और आगे के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।
आपको बता दें कि अपने ऑफिशियल आईसीसी वॉर्म-अप मैचों से पहले इंग्लैंड की महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन प्रैक्टिस मुकाबले भी खेलेगी। इंग्लैंड को इंडिया, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप बी में रखा गया।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम
हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइय बुशीर, कैथरीन ब्रन्ट, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नताली सीवर, लॉरेन विनफील्ड हिल और डेनी व्याट।