लॉर्ड्स में आज से शुरू हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 357/5 का मजबूत स्कोर बना लिया है। इंग्लैंड के नए कप्तान जो रूट ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और उनके नाबाद 184 रनों की बदौलत इंग्लैंड खराब शुरुआत से उबर गई। रूट के अलावा बेन स्टोक्स और मोइन अली ने भीं अर्धशतकीय पारियां खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वर्नन फिलैंडर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, लेकिन उनके द्वारा दिए गए शुरुआत का फायदा उनकी टीम नहीं उठा पाई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। 17 के स्कोर तक दोनों ओपनर और 76 के स्कोर तक 4 विकेट गिर चुके थे। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 82/4 था और मेहमान टीम मजबूत स्थिति में थी। लंच के बाद हालांकि कप्तान रूट ने बेन स्टोक्स (56) के साथ पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी निभाई और चाय तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। चाय के बाद बेन स्टोक्स को कगिसो रबाडा ने चलता किया और एक बार फिर इंग्लैंड की पारी मुश्किल में आ गई। जो रूट के इरादे कुछ और थे और पहले उन्होंने अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया और उसके बाद छठे विकेट के लिए मोइन अली के साथ अविजित 167 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को पहले ही दिन 350 के पार पहुंचा दिया। स्टंप्स के समय रूट 184 और मोइन अली 61 रन बनाकर नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फिलैंडर के अलावा मोर्ने मोर्कल और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया। अब देखना है कि कल इंग्लैंड की पहली पारी कहाँ पर जाकर समाप्त होती है और क्या जो रूट तिहरे शतक बनाने का प्रयास करेंगे। मोइन अली के पास भी शतक बनाने का मौका रहेगा। दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की कोशिश इंग्लैंड को 450 या उससे पहले ऑल आउट करने की होगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए आज हेनो कुह्न ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 357/5 (जो रूट 184*, मोइन अली 61*, बेन स्टोक्स 56, वर्नन फिलैंडर 3/46)