पहली पारी में पीछे रहने के बाद बांग्लादेश की वापसी, रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्ट

चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन आज मैच रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी हालांकि लड़खड़ा गई थी लेकिन बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाकर टीम को 200 के पार पहुँचाने में मदद की। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 228/8 का स्कोर बना लिया है और अब उनके पास 273 रनों की बढ़त है। शकीब अल हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और कल बांग्लादेश की नज़र 300 से कम के लक्ष्य पर होगी। आज सुबह बांग्लादेश ने 221/5 के स्कोर से शुरुआत की लेकिन 27 रनों के अन्दर उनके बचे हुए 5 विकेट गिर गए। पहली पारी में बढ़त लेने की उम्मीद में आज बांग्लादेश के बल्लेबाज उतरे थे लेकिन पहले ही ओवर में शकीब के आउट होने के कारण पारी बिखड़ गई। कल एक समय बांग्लादेश का स्कोर 221/4 था लेकिन आज टीम 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बेन स्टोक्स ने 4 और मोइन अली ने 3 विकेट लिए। आदिल रशीद को दो और गैरेथ बैटी को 1 सफलता हाथ लगी। पहली पारी में इंग्लैंड को 45 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 के स्कोर तक कप्तान कुक के साथ जो रूट और बेन डकेट भी आउट हो चुके थे। थोड़ी देर बाद गैरी बैलेंस और मोइन अली भी चलते बने और इंग्लैंड का स्कोर 62/5 हो गया। इस समय उनकी बढ़त सिर्फ 110 की थी और बांग्लादेश की कोशिश यहाँ इंग्लैंड को सस्ते में समेटने की थी। लेकिन यहाँ से बेन स्टोक्स ने 85 रनों की शानदार पारी खेलकर बांग्लादेश की उम्मीदों को झटका दिया। उन्होंने जॉनी बैर्स्टो के साथ 127 रन जोड़े और टीम की बढ़त को 200 के पार पहुँचाया। वैसे इसके 24 रनों के अंदर इंग्लैंड के तीन विकेट गिर गए और शकीब ने अपने 5 विकेट पूरे किये। बैर्स्टो ने 47 रनों की पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी विकेटकीपर द्वारा बनाये गए सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के एंडी फ्लावर के रिकॉर्ड को तोड़ा। तीसरे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड ने 228/8 का स्कोर बना लिया था। क्रिस वोक्स 11 और स्टुअर्ट ब्रॉड 10 रन बनाकर खेल रहे थे। अब देखना है कि कल इंग्लैंड की पारी कहाँ तक जाती है। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 293 एवं 228/8 (स्टोक्स 85, शकीब 5/79) बांग्लादेश: 248 (तमीम इक़बाल 78, स्टोक्स 4/26)

Edited by Staff Editor