श्रीलंका दौरे पर पांच वन-डे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित कर दी गई है। टीम में सैम करन और टॉम करन दोनों भाइयों को शामिल किया गया है। उनके अलावा नए खिलाड़ी ऑली स्टोन को भी शामिल किया गया है। उन्हें इंग्लैंड में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। यह खिलाड़ी वारविकशायर के लिए खेलता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे डेब्यू करने वाले सैम करन ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में भी जबरदस्त ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया था। श्रीलंकाई जमीन पर उनकी उपयोगिता देखते हुए चयन किया गया है। ब्रिस्टल मामले में चार्ज लगाए जाने के बावजूद बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं। दोनों को अनुशासन समिति के सामने दिसम्बर में पेश होना है। लियाम प्लंकेट टीम में शामिल किये गए हैं लेकिन शादी की वजह से शुरूआती तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। उन्हें अंतिम दो मुकाबलों में ही देखा जा सकेगा। इंग्लैंड की टीम 30 सितम्बर को कोलम्बो पहुंचेगी। वहां पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 अक्टूबर को दाम्बुला में खेला जाएगा। वन-डे सीरीज के बाद एकमात्र टी20 मैच भी खेला जाएगा। अंत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इन सभी मैचों के लिए फ़िलहाल टीम की घोषणा नहीं की गई है। इंग्लैंड की टीम ने अंतिम वन-डे सीरीज भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए 2-1 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने 4-1 से विजय हासिल की थी। श्रीलंका की टीम फिलहाल कमजोर नजर आ रही है। एशिया कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ 2 मुकाबले हारकर यह टीम बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन समय आने पर ही दिखेगा। इंग्लैंड की टीम इयोन मॉर्गन, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।