भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है। 14 सदस्यीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है, जो न्यूजीलैंड दौरे के बाद पहली बार टीम का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में शामिल सैम करन और सैम बिलिंग्स को टीम में जगह नहीं मिली है। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज 12 जुलाई से 17 जुलाई तक खेली जाएगी। बेन स्टोक्स जोकि पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे और वो इसी वजह से वो पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पूरी सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि स्टोक्स भारत के खिलाफ होने वाली अहम सीरीज से पहले यॉर्कशायर विकिंग्स के खिलाफ होने वाले टी20 ब्लास्ट मैच में डरहम जेट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भारत के खिलाफ होने वाले आखिरी टी20 मैच में भी मौका दिया जा सकता है। टीम के एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि वोक्स अपनी फिटनेस साबित करने में कामयाब हो जाते हैं, तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराकर आ रही है। भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम इस प्रकार है: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जो रूट, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, जॉनी बैर्स्टो, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड, लियाम प्लंकेट, जेक बॉल और टॉम करन। भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है: पहला एकदिवसीय: 12 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज दूसरा एकदिवसीय: 14 जुलाई, लॉर्ड्स तीसरा एकदिवसीय: 17 जुलाई, हेडिंग्ले