ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

England Women v India Women - 3rd Vitality IT20
England Women v India Women - 3rd Vitality IT20

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड वुमेंस टीम (England Womens Team) का ऐलान हो गया है। एशेज के तहत होने वाली इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल गिब्सन को जगह दी गई है। उन्हें पहली बार इंग्लैंड टी20 टीम में शामिल किया गया है और वो अपना डेब्यू कर सकती हैं। महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान डेनियल रिजर्व प्लेयर्स का हिस्सा थीं। उन्हें वुमेंस एशेज के लिए भी टीम में जगह मिली थी।

फरवरी में वर्ल्ड कप नहीं खेल पाने वाली ईसी वोन्ग की भी इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। वर्ल्ड कप के बाद भारत में हुए वुमेंस प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने कुल मिलाकर 15 विकेट लिए थे और मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया था। उनसे ज्यादा विकेट टूर्नामेंट में केवल मेग लैनिंग और नताली सीवर ने ही चटकाए थे। उनका चयन हाल ही में इंग्लैंड ए टीम के लिए भी हुआ था और इसी वजह से उन्हें टी20 टीम में चुना गया है।

इंग्लैंड महिला टीम के हेड कोच जॉन ल्युइस ने टीम सेलेक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

डेनियल गिब्सन को पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है। रीजनल लेवल पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और वो एक बेहतरीन इम्पैक्ट डाल सकती हैं। ईसी वोंग ने वुमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है। देखने वाली बात होगी कि वो किस तरह से इस सीरीज में परफॉर्म करती हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है

हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बुशीर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, शार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, डेनियल गिब्सन, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नताली सीवर ब्रंट, ईसी वोंग, लॉरेन विनफील्ड हिल और डेनियल व्याट।

Quick Links

App download animated image Get the free App now